
रांची, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । अग्रवाल युवा सभा की ओर से सोमवार को आम्रेश्वर धाम खूंटी की एक दिवसीय धार्मिक यात्रा आयोजित की गई।
कार्यक्रम के दौरान सभी 125 से भी अधिक श्रद्धालू और सदस्य डीपीएस स्कूल गेट के समीप एकत्रित होकर, एक साथ आम्रेश्वर धाम के लिए रवाना हुए।
वहां पहुंचकर उपस्थित सदस्यों और उनके परिवारजनों ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की।
जल, दूध, शहद, घी, दही, अक्षत, बेलपत्र, शमी पत्र और पुष्प से शिवलिंग का अभिषेक कर आरती की गई। इसके बाद 101 किलो दूध से बनी खीर का भोग भोले बाबा को अर्पित कर, सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद स्वरूप वितरित किया गया।
बाद में अग्रसेन धारा के अंतर्गत दो स्थायी प्याऊ का उद्घाटन किया गया। प्याऊ काउद्घाटन आंगनबाड़ी की सीओ और प्रशासनिक अधिकारियों ने आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति, प्याऊ दानदाता एवं संस्था के सभी सदस्यों ने किया।
साथ ही छह वातानुकूलित पंखों का भी अनावरण किया गया। मंदिर परिसर के विश्रामगृह में दोपहर भोजन और चाय-नाश्ते की उत्तम व्यवस्था अग्रवाल युवा सभा ने किया। प्रसाद वितरण के बाद सभी श्रद्धालू प्रस्थान हुए।
संस्थाा के अध्यक्ष रौनक झुनझुनवाला ने बताया कि इस आयोजन का श्रेय कार्यक्रम संयोजकों सन्नी टिबड़ेवाल, अनीश सरावगी, यश सुरेका, तरुण सर्राफ, राहुल अग्रवाल, उज्ज्वल मुरारका का है। उन्होंने उनके प्रति आभार प्रकट किया।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
