
मंडी, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । एनएसयूआई जिला मंडी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनित जसवाल ने कहा कि मंडी जिला के विभिन्न क्षेत्रों में आई प्राकृतिक आपदा में एनएसयूआई की टीम आपदा प्रभावितों तक राशन पहुंचाने में जुटी है। मंडी में पत्रकारों से बात करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि आपदा में राजनीति से हटकर इन्सानियत के नाते सभी दल राहत कार्यों में जुटे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि आपदा के लिए राहत सामग्री पहुंचाने वाली संस्थाएं उपमंडल मुख्यालयों तक राहत पहुंचा रहें। एनएसयूआई के वालंटियर नौजवान हैं इसलिए घर-घर तक राहत सामग्री पहुंचाने की जिम्मदारी निभा रहे हैं।
अनित जसवाल ने कहा कि आने वाले समय में एनएसयूआई जिला भर के कालेजों में कैंपस जोड़ों अभियान शुरू करने जा रही है। जिसमें अधिक से अधिक युवाओं को एपएसयूआई से जोड़ा जाएगा। इससे पूर्व एनएसयूआई की जिला कार्यकारीणी की घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि एनएसयूआई एक्टिव मोड में काम करते हुए विभिन्न गतिविधियों के साथ कक्षाएं लगाने और पढ़ाई का माहौल बनाने में भी योगदान देगी।
एनएसयूआई अध्यक्ष ने कहा कि आपदा के समय हार्टिकल्चर महाविद्यालय थुनाग से छात्रों को सुरक्षित निकाल कर सुंदरनगर पहुंचाया गया है। अब मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सुंदरनगर में ही कक्षाएं शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर में इसके लिए स्थाई रूप से कैंपस की तलाश कर कक्षाएं शुरू की जाए। जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो।
छात्र संघ के चुनावों की बहाली को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस बारे में शीघ्र ही एनएसयूआई का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा और छात्रसंघ के चुनावों की बहाली को लेकर चर्चा करेगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में दो छात्र संगठनों द्वारा आए दिन आपसी झगड़े में होने वाले खूनखराबे की वजह से चुनावों पर रोक लगी है। इसके बावजूद छात्र राजनीति के लिए छात्रसंघ के चुनावों की बहाली अनिवार्य है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
