HEADLINES

चीफ इमाम ने गाय को राष्ट्रीय प्राणी घोषित करने की मांग की

जलाभिषेक यात्रा के दौरान नूंह पहुंचे चीफ इमाम डॉ. उमर अहमद इलियासी

नूंह, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । नल्हड़ेश्वर मंदिर में जलाभिषेक यात्रा के दाैरान ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के चीफ इमाम उमर अहमद इलियासी भी नूंह पहुंचे हैं। सोमवार को ऑर्गेनाइजेशन के चीफ इमाम डा. उमर अहमद इलियासी ने गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग की।जलाभिषेक यात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर इलाके में इंटरनेट बंद कर रखा है।

सावन माह के पहले सोमवार को ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा हर-हर महादेव के जयकारों के साथ शुरू हुई। जलाभिषेक के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। यह ब्रजमंडल यात्रा फिरोजपुर झिरका महादेव मंदिर से होते हुए शिंकार गांव के श्रंगेश्वर महादेव मंदिर पर संपन्न होगी। जलाभिषेक यात्रा के दौरान आज ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के चीफ इमाम डाॅ. उमर अहमद इलियासी भी नूंह पहुंचे हैं। यहां उन्होंने गाय को राष्ट्रीय प्राणी घोषित करने की मांग करते हुए कहा कि गाय में हम सभी के प्राण बसते हैं।

ब्रजमंडल यात्रा शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां कर रखी हैं। हर चौक चौराहों पर भारी पुलिस बल तैनात है। ड्रोन से भी पूरे क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। पिछले साल की तरह कोई अप्रिय घटना ना घटे, इस बार बार पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। जिला प्रशासन ने एतिहात बरतते हुए इंटरनेट को 24 घंटों के लिए बंद कर दिया है। इसके अलावा क्षेत्र के सरकारी और निजी स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेश के बाद यात्रा मार्ग पर आने वाली मीट की दुकानों को भी प्रशासन ने बंद करावा दिया है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top