Uttrakhand

पुलिस ने भीमगोड़ा क्षेत्र से हटवाया अतिक्रमण

अतिक्रमण हटवाती पुलिस

हरिद्वार, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांवड़ यात्रा के दौरान सुचारु यातायात और जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा भीमगौड़ा सेक्टर में अतिक्रमण हटाने का विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस द्वारा यह अभियान लगातार विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जा रहा है, ताकि कांवड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पुलिस ने भीमगोड़ा क्षेत्र में अभियान चलाकर जहां अतिक्रमण हटवाया, वहीं दोबारा से अतिक्रमण करने वालों को कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी। पुलिस की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया और वे अपना सामान समेटते नजर आए।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top