हमीरपुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि अदालतों में लंबे समय से लंबित मामलों का मध्यस्थता के माध्यम से त्वरित निपटारा सुनिश्चित करने के लिए देश भर में एक जुलाई से 30 सितंबर तक चलाए जा रहे ‘मध्यस्थता: राष्ट्र के लिए’ अभियान के तहत जिला हमीरपुर में भी कई केसों का निपटारा किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिला हमीरपुर की सभी अदालतों में चलाए जा रहे इस 90 दिवसीय अभियान के दौरान मध्यस्थता और आपसी सहमति के साथ केसों का निपटारा किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विवाह संबंधित पारिवारिक विवाद, मोटर वाहन चालान के मामले, घरेलू हिंसा, चैक बाउंस, वाणिज्यिक विवाद, सेवा मामले, समझौता योग्य आपराधिक मामले, उपभोक्ता विवाद, श्रम वसूली के मामले, विभाजन व बेदखली के मुकदमे, भूमि अधिग्रहण मामले और अन्य उपयुक्त नागरिक मामलों का निपटारा करना है। उन्होंने कहा कि लोगों को विभिन्न केसों एवं विवादों के वैकल्पिक समाधान के लिए प्रेरित करने की दिशा में यह अभियान काफी महत्वपूर्ण साबित होगा।
कुलदीप शर्मा ने बताया कि मध्यस्थता एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें पक्षकारों के मध्य एक प्रशिक्षित मध्यस्थ की सहायता से आपसी सहमति से विवाद को सुलझाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया गोपनीय, लचीली और कम खर्चीली होती है। उन्होंने जिलावासियों से इस अभियान का लाभ उठाते हुए मध्यस्थता के माध्यम से अपने केसों का निपटारा करवाने की अपील की है।
-0- —————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
