Assam

जन्मदिन मनाने गया युवक बरनदी में डूबा, एसडीआरएफ का बचाव अभियान

बाक्सा (असम), 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । गोरेश्वर के निकटवर्ती पर्यटनस्थल बगामाटी के बरनदी में नहाने के दौरान लापता हुए एक युवक का आज दूसरे दिन भी पता नहीं चल पाया है। युवक की पहचान कामरूप जिले के मुक्तापुर के समीपवर्ती बरपलहार गांव निवासी अंकुर शर्मा के रूप में हुई है, जो संजय शर्मा और बर्णाली नाथ शर्मा का पुत्र है।

जानकारी के अनुसार, अंकुर शर्मा अपने एक मित्र का जन्मदिन मनाने के लिए कुल 10 दोस्तों के साथ बगामाटी गया था। इसी दौरान कुछ साथी नदी में स्नान करने उतरे। नदी के तेज बहाव में अंकुर बह गया और लापता हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही शुवागपुर पुलिस चौकी की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची। बाद में एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू की, लेकिन शाम होने के कारण बचाव अभियान को स्थगित करना पड़ा। सोमवार की सुबह फिर से एसडीआरएफ द्वारा अभियान शुरू किया गया। अंतिम सूचना मिलने तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top