Chhattisgarh

छग व‍िधानसभा के मानसून सत्र के ल‍िए कांग्रेस ने व‍िधायक दल की बैठक में बनाई रणनीति‍

कांग्रेस विधायक दल की बैठक

रायपुर, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार 14 से 18 जुलाई तक आहुत क‍िया गया है। मानसून सत्र को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज रव‍िवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने की। इसके बाद उन्होंने प्रेसवार्ता कर बैठक में हुई चर्चा और आगामी रणनीति की जानकारी दी।

डॉ. चरणदास महंत ने बताया कि बैठक में सभी विधायकों की बातों को सुना गया है और तमाम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान आक्रामक तरीके से मुद्दों को उठाने का प्रयास करेंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार के खिलाफ मुद्दे ज्यादा हैं, लेकिन मानसून सत्र की अवधि बहुत कम रखी गई है। फिर भी हम जनता से जुड़े मुद्दों को सदन में उठाने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने बताया कि बिजली बिलों में बढ़ोतरी, सुरक्षा से जुड़े मसले और आदिवासियों के मुद्दों को लेकर लड़ेंगे। महंत ने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक पूरी तैयारी के साथ विधानसभा सत्र में सरकार को घेरेंगे। साथ ही कहा कि फर्जी धान खरीद के चलते करोड़ों का नुकसान हुआ है यह मुद्दा भी उठायेंगे।

उल्‍लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से 18 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान सदन में पांच बैठके होंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top