Madhya Pradesh

छतरपुर : रेस्क्यू ऑपरेशन में 52 लोगों काे सुरक्षित पानी से बाहर निकाला

छतरपुर : रेस्क्यू ऑपरेशन में 52 लोगों का सुरक्षित पानी से बाहर निकाला

छतरपुर, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । छतरपुर जिले के विभिन्न स्थानों पर जल भराव से उत्पन्न आपात स्थिति में फंसे लोगों का होम गार्ड एवं एसडीईआरएफ टीम द्वारा सफल रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। कमांडेंट होमगार्ड भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि बमीठा थाना अंतर्गत नदी में पेड़ पर फंसे 6 लोग एवं ग्राम कुटिया में नदी के टापू पर फंसे 5 लोगों का रेस्क्यू किया गया।

थाना सिविल लाइन अंतर्गत ग्राम दालोन पूछी में जल भराव में फंसे 35 लोगों को सुरक्षित निकला गया। जिसमें स्कूली बच्चे एवं शिक्षक भी शामिल थे। थाना राजनगर अंतर्गत ज्वाना हार में टापू पर फंसे 4 एवं बसारी से सादनी रोड में हनुमान मंदिर के पास जल भराव में 2 लोगों का सफल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। जिला प्रशासन के निर्देशन में अत्यधिक बारिश होने पर उत्पन्न होने वाली प्राकृतिक आपदा में फंसे होने से बचाव या सहायता के लिए जिला स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। जिसका नंबर 07682.245376 है।

(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर

Most Popular

To Top