Madhya Pradesh

दमोह: वाहन चढाकर हत्या के मामले में नया मोड, मृतक आरोपी दोनो अपराधी पूर्व का विवाद

दमोह-वाहन चढाकर हत्या के मामले में नया मोड मृतक आरोपी दोनो अपराधी पूर्व का विवाद
दमोह-वाहन चढाकर हत्या के मामले में नया मोड मृतक आरोपी दोनो अपराधी पूर्व का विवाद
दमोह-वाहन चढाकर हत्या के मामले में नया मोड मृतक आरोपी दोनो अपराधी पूर्व का विवाद

दमोह, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर में हुये चार पहिया चढाकर हत्या करने के मामले में नया मोड आ गया है। पुलिस रिकार्ड में आरोपी और मृतक पर पुलिस में अपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी पर अब्दुल अकील पर 2 उसके पिता नसीर पर 01 एवं मृतक रक्के उर्फ राकेश रैकवार पर 15 मामले दर्ज हैं। हत्या के पीछे कारण दोनो के मध्य पूर्व का विवाद बताया जा रहा है।

विदित हो कि 11 जुलाई की रात्रि में अजमेरी गार्डन के समीप एक युवक को चार पहिया वाहन से कुचलकर मार डालने का मामला सामने आया था। मामले के संबध में आज 13 जुलाई रविवार को सिटी कोतवाली में नगर पुलिस अधीक्षक एच.आर.पांडे ने जानकारी देते हुये बताया कि आरोपियों को घटना के कुछ ही घंटे बाद गिरफतार कर लिया एवं हत्या में प्रयोग किये गये वाहन को भी जब्‍त्त कर लिया गया है। आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार कर लिया है। उन्होने मांस एवं साम्प्रदायिक मामले को लेकर स्पष्ट रूप से इंकार करते हुये कहा कि भ्रम तरह तरह के फैलाये जा रहे हैं जो पूर्णतःगलत हैं।

सीएसपी पांडे ने बताया कि मृतक रक्के उर्फ राकेश रैकवार पुलिस रिकार्ड के अनुसार सूचीबद्ध गुंडा था उस पर मारपीट करने के 13 एवं अवैध शस्त्र रखने के मामले में 2 अपराध दर्ज हैं। आरोपी अकील खान पर 1 मारपीट 1 एक्सीडेंट एवं उसके पिता नसीर पर मारपीट करने का एक मामला दर्ज है।

धरना प्रदर्शन के मामले मेें पूंछने पर उन्होने बताया कि मृतक के परिजनों एवं समर्थकों का आरोप अतिक्रमण से संबधित था जिसके संबध में जिला प्रशासन अपना निर्णय लेगा। 19 जुलाई को बंद धरना प्रदर्शन के आव्हान के मामले उन्होने स्पष्ट कहा कि आरोपियों को जब पकड लिया गया प्रकरण दर्ज कर लिया गया तो इस सबका कोई औचित्य नहीं है। अवैध अतिक्रमण के मामले में पुलिस को नहीं प्रशासन को निर्णय लेना है जिसके संबध में जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव

Most Popular

To Top