Uttar Pradesh

काशी सांसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता के जनपद स्तरीय मुकाबले संपन्न

—प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में पर्यटन जागरूकता को बढ़ावा देने की पहल

वाराणसी, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । ‘काशी सांसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता-2025’ के अंतर्गत डिक्लेमेशन, प्रेजेंटेशन, निबंध लेखन और इंस्टाग्राम रील मेकिंग जैसी बहुविध प्रतियोगिताओं का जनपद स्तरीय आयोजन रविवार को संपन्न हुआ।

शिवपुर बाईपास स्थित संत अतुलानंद स्कूल के संस्कार मंडप में आयोजित प्रतियोगिता के पहले दिन 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा और महापौर अशोक कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान वाराणसी परिक्षेत्र के कमिश्नर एस. राजलिंगम ने प्रतियोगिता की रूपरेखा व चयन प्रक्रिया की जानकारी दी, जबकि मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने प्रतियोगिता के उद्देश्य और व्यापक महत्व पर प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पर्यटन जागरूकता बढ़ाने और युवाओं को टूरिस्ट गाइड के रूप में करियर विकल्प के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, पर्यटन अधिकारी नवीन सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का समन्वयन पर्यटन विभाग द्वारा किया गया।

—प्रतिभागियों की प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ

वाराणसी संसदीय क्षेत्र के आराजी लाइन, सेवापुरी, काशी विद्यापीठ विकासखंड और नगर निगम के पांचों जोनों से आए छात्र-छात्राओं ने पूर्व निर्धारित विषयों पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। निबंध लेखन में विद्यार्थियों की रचनात्मक क्षमता का आकलन डॉ. सुधा, मनीषा प्रसाद, मृदुला जायसवाल और मधु सिंह ने किया।

—विजेताओं की सूची इस प्रकार रही

डिक्लेमेशन/प्रेजेंटेशन (18 वर्ष से कम आयु वर्ग) प्रथम स्थान: मानव दुबे (सेवापुरी)

द्वितीय स्थान: आंचल विश्वकर्मा (काशी विद्यापीठ),तृतीय स्थान: अनुष्का अग्रवाल (कोतवाली जोन),

निबंध लेखन प्रतियोगिता: प्रथम स्थान: नैंसी सिंह पटेल (सेवापुरी),द्वितीय स्थान: कौस्तुभ दीक्षित (कोतवाली जोन),तृतीय स्थान: आयुषी पटेल (आराजी लाइन)। सभी विजेताओं को महापौर अशोक कुमार तिवारी और विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा ने मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया । निर्णायक मंडल में डॉ. शशिकांत यादव, डॉ. दिनेश तिवारी और डॉ. ज्योतिमा शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top