
प्रयागराज, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । मऊआइमा थाने की पुलिस टीम ने हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपित को कंचनपुर गांव के पास से रविवार को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही में वारदात में प्रयुक्त औजार बांस की लाठी बरामद किया और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मऊआइमा थाने के मझियारी जोगीपुर गांव निवासी रोहित पुत्र दौलतराम है।
उल्लेखनीय है कि 7 जुलाई को अभियुक्त रोहित कुमार तथा उसके भाई के द्वारा राम कैलाश पुत्र छोटेलाल निवासी उपरोक्त के साथ मजदूरी के पैसे के विवाद को लेकर गाली गलौज करते हुए मार-पीट की गयी थी, जिसमे राम कैलाश की मृत्यु हो गयी थी। इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मऊआइमा में हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित बाल अपचारी को पूर्व में पुलिस अभिरक्षा में लेकर बाल सुधार ग्रह भेजा जा चुका है ।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
