West Bengal

एसएससी परीक्षा आवेदन की समयसीमा बढ़ाई गई, 21 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन

कोलकाता, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की समयसीमा बढ़ा दी गई है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि सोमवार थी, लेकिन अब उम्मीदवारों को 21 जुलाई रात 11:59 बजे तक का समय दिया गया है।

यह परीक्षा कक्षा नवम-दशम और 11-12 के सहायक शिक्षक पदों के लिए आयोजित की जा रही है।

स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) की ओर से बताया गया कि आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत के समय पोर्टल में तकनीकी समस्याएं सामने आई थीं। यही कारण है कि आयोग ने आवेदन की समयसीमा को एक सप्ताह और बढ़ाने का फैसला किया है।

हालांकि, आवेदन शुल्क और अन्य शर्तों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

उल्लेखनीय है कि 16 जून को शाम पांच बजे से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की गई थी, लेकिन तकनीकी समस्याओं के चलते पोर्टल रात 10:30 बजे के बाद ही चालू हो सका। इसके बाद भी पोर्टल में बार-बार दिक्कतें आती रहीं और लगभग तीन दिन तक बंद रहा।

एसएससी सूत्रों के अनुसार, अब तक 4.5 लाख से अधिक उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं।

दूसरी ओर, पहले से योग्य वंचित शिक्षक उम्मीदवार दोबारा परीक्षा में बैठने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने चार सूत्रीय मांगों के साथ सोमवार को नबान्न अभियान का आह्वान किया है।

हालांकि, इस आंदोलन के समय और स्थान की घोषणा अब तक नहीं की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top