नई दिल्ली, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली-मुंबई हाईवे के निर्माण कार्य के दौरान 12 जुलाई को एक हादसे में 29 वर्षीय मजदूर सचिन की मौत हो गई। सचिन, जो उप्र के बुलंदशहर के मूल निवासी थे और दिल्ली में सुल्तानपुरी में रहते थे। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के तहत सेल मैक कंस्ट्रक्शन कंपनी के लिए काम कर रहे थे।
इस हादसे के बाद पुलिस ने कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि 12 जुलाई को सुबह करीब 9:30 बजे सचिन 40-45 फीट ऊंचे पिलर पर जैक शिफ्ट करने का काम कर रहे थे। अचानक जैक फिसल गया, जिसके कारण सचिन पिलर से नीचे गिर गए। उन्हें तुरंत होली फैमिली अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोपहर 1:13 बजे अस्पताल से पुलिस को ब्रॉट डेड की सूचना मिली।
सूचना मिलने पर पुलिस ने अस्पताल और घटनास्थल पर जाकर जांच की। जांच में पता चला कि सचिन सेल मैक कंस्ट्रक्शन कंपनी के लिए मजदूर के रूप में कार्यरत थे। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है और जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हादसे के कारणों और जिम्मेदारियों का पता लगाने के लिए गहन जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सुरक्षा उपायों में कमी की संभावना सामने आई है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
