
–मृतक के भाई ने गांव के ही दो लोगों पर लगाया हत्या का आरोप
हमीरपुर, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । रविवार को ललपुरा क्षेत्र के ग्राम पौथिया के पास स्थित स्टेट हाईवे किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर थाना ललपुरा पुलिस और क्षेत्राधिकारी सदर तत्काल मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनिट टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई।
जनपद के ललपुरा थाना क्षेत्र के पोथियां के पास स्टेट हाइवे किनारे झाड़ियों में एक 21 वर्षीय युवक का शव मिला। जिसकी शिनाख्त जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम क्लोली तीर निवासी श्यामू पुत्र कमलेश के रूप में हुई। वहीं शव मिलने की सूचना पर ललपुरा थाना पुलिस ने मृतक के शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस व फील्ड यूनिट टीम ने मामले में गहनता से जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्रित किये हैं। मृतक के चचेरे भाई ने सुमित कुमार ने गांव के ही दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।
हालांकि पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। सीओ सदर राजेश कमल ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटनास्थल पर फील्ड यूनिट और फोरेसिंक टीम साक्ष्य जुटाने में लगी है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
