रूपनारायण नदी उफान पर, खानाकुल में भी हालात गंभीर
हुगली, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में भारी बारिश और नदियों के उफान के कारण पश्चिम मेदिनीपुर और हावड़ा जिलों के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। घाटाल इलाके का बड़ा हिस्सा बाढ़ के पानी में डूब चुका है। बीते 24 घंटों में जलभराव की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं, हुगली के खानाकुल इलाके में भी हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।
शिलावती और द्वारकेश्वर नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ने से रूपनारायण नदी भी उफान पर है। इससे नदी तटीय कई इलाके पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं। सबसे ज्यादा खराब स्थिति पानशिउली, राधाकृष्णपुर, बसाबटी और गड़ेरघाट में देखी जा रही है। सैकड़ों बीघा कृषि भूमि पानी के नीचे चली गई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान होने की आशंका है।
आरामबाग-गड़ेरघाट मुख्य सड़क के गड़ेरघाट इलाके में सड़कों पर पानी चढ़ गया है। आवाजाही पूरी तरह ठप हो चुकी है। न नाव उपलब्ध है, न कोई वाहन चल पा रहा है, और पैदल चलना भी जोखिम भरा हो गया है।
दमोदर नदी की सहायक मुण्डेश्वरी के जरिए डीवीसी ने शनिवार से जल छोड़ना शुरू किया है, जिससे पानी खानाकुल के पानशिउली होते हुए रूपनारायण नदी में गिर रहा है। अगर जल छोड़ने की मात्रा और बढ़ाई जाती है, तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। स्थानीय निवासी बड़े संकट की आशंका जता रहे हैं।
इलाके के एक निवासी ने कहा, “अगर इसी तरह पानी बढ़ता रहा, तो हम बहुत बड़ी मुसीबत में फंस जाएंगे। यहां न कोई नाव है, न वाहन चल पा रहा है, और न ही पैदल चलना संभव है। हालत बहुत खराब हो गई है। पहले भी बड़े पैमाने पर बाढ़ आई थी, लेकिन इस बार जो हालात बन रहे हैं, वह डराने वाले हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
