
औरैया, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । फफूंद थाना क्षेत्र में रविवार काे एक युवक का शव पेड़ पर गमछा के सहारे फांसी के फंदे से लटका मिला। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव भैसोल निवासी दुधिया मदन सिंह (35) का शव गांव रामनगर निवासी कैलाश के खेत में आम के पेड़ पर गमछा के सहारे फांसी के फंदे से लटका मिला है। घटना की जानकारी पर पुलिस और फारेंसिक टीम माैके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मां रामकांती ने बताया कि शनिवार शाम को बिना कुछ बताये बेटा घर से निकला और रात तक वापस नहीं लाैटा। सुबह उसका शव पेड़ पर लटका मिला। पुलिस जब शव काे उतार रही थी ताे टहनी टूट गई। पुलिस काे घटनास्थल से एक माेबाइल फाेन मिला है।
थाना प्रभारी ने बताया कि शव पेड़ से लटका मिला है। परिजनाें ने अभी काेई तहरीर नहीं दी है। अगर मिलती है ताे आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) कुमार
