Haryana

पानीपत: आर्य समाज मंदिर में हवन कर रहे लोगों पर सरपंच पति का हमला

बापौली के आर्य समाज मंदिर में लोगों पर हमला कर रहे लोगों को समझाती पुलिस

पानीपत, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । पानीपत के बापौली गांव स्थित आर्य समाज मंदिर में रविवार को सुबह हवन हर रहे लोगों को सरपंच पति ने साथियों के साथ मिलकर हमला बोल दिया और पुलिस की मौजूदगी में लोगों के साथ मारपीटाई शुरु कर दी।

इस घटना की एक वीडियाे भी वायरल हो गई। मौके पर मौजूद पुलिस दोनों पक्षों का झगड़ा सुलझाने का भरसक प्रयास करते रहे, लेकिन पीटने वाले लोग मान नहीं रहे। किसी तरह दोनों पक्षों को अलग-अलग किया गया। जिसके बाद हमले में घायल आर्य समाज के चार लोग सिविल अस्पताल पहुंचे। पुलिस के मुताबिक गांव बापौली में काफी पुराना आर्य समाज मंदिर है। गांव में बस स्टैंड न होने के चलते पिछले काफी समय से इस जगह पर बस स्टॉप बनाने का प्रस्ताव चल रहा है। बताया जा रहा है कि आर्य समाज ट्रस्ट के लोगों ने मंदिर की जगह को बस स्टैंड बनाने के लिए मंजूरी दे दी थी, जिसके बाद ही यहां का प्रस्ताव विभाग को भेज दिया गया था।

फिर इस जगह पर बस स्टैंड बनाने के लिए मना कर दिया था। विवाद के चलते सरपंच डिंपल के पति शिव कुमार रावल ने मंदिर पर ताला जड़ दिया था। अब 10 दिन बाद रविवार सुबह आर्य समाज के लोगों ने मंदिर का ताला तोड़ा वहां हवन करने लगे। सूचना मिलने पर सरपंच पति कई लोगों के साथ वहां पहुंचा और बहस शुरू कर दी। मौके पर पुलिस को भी बुलाया गया। पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। सिविल अस्पताल में भर्ती घायलों की सूचना थाना बापौली को दे दी गई है।

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top