Uttrakhand

राजकीय शिक्षक संघ ने प्रोन्नत वेतनमान की मांग उठाई

पौड़ी गढ़वाल, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

राजकीय शिक्षक संघ ने सहायक अध्यापक एलटी को 15 साल की सेवा पर प्रोन्नत वेतनमान देने की मांग उठाई है। संघ ने प्रांतीय अध्यक्ष को इस संबंध में ज्ञापन भेजकर शासन से जल्द ही शिक्षकों को न्याय दिलाने की मांग की है।

राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री हेमंत पैन्यूली ने संघ के प्रांतीय अध्यक्ष को भेजे ज्ञापन में कहा है कि प्रधानाचार्य 50 फीसदी सीधी भर्ती में वित्त विभाग की ओर से सहायक अध्यापक एलटी को चौवन सौ ग्रेड प्राप्त न होने के चलते अर्ह मानने से इनकार कर दिया गया था। इसके बाद शासन की ओर से बनाई गई कमेटी की रिपोर्ट से पता चला कि सहायक अध्यापक एलटी को 15 साल की सेवा पूरी करने के बाद चौवन सौ ग्रेड प्राप्त हो सकता है। कहा कि अभी 22 साल की सेवा के बाद यह ग्रेड पे दिया जाता है। कहा कि सहायक अध्यापक एलटी को 15 साल की सेवा पूरी होने पर प्रोन्नत वेतनमान दिलाने के लिए प्रस्ताव जल्द शासन को भेजने की मांग की जाई।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top