Uttrakhand

ऑपरेशन कालनेमि: दून में 34 ढोंगी बाबा गिरफ्तार

पुलिस चौकी हरिपुर कलां  थाना-रायवाला, जनपद-देहरादून में गिरफ्तार।

– 03 दिनों में एक बांग्लादेशी सहित 82 ढोंगी बाबा हुए गिरफ्तार

देहरादून, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत देहरादून पुलिस ने रविवार को 34 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया, जिनमें 23 अन्य राज्यों के हैं। तीन दिनों में एक बांग्लादेशी सहित कुल 82 फर्जी बाबाओं को हिरासत में लिया गया है।

मुख्यमंत्री धामी के निर्देशों पर देवभूमि में धर्म की आड़ में लोगों की भावनाओं व आस्थाओं से खिलवाड करने वाले छद्म भेषधारियों के विरूद्ध ऑपरेशन कालनेमि अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह की ओर से लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले ढोंगी बाबाओं के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के लिए सभी थाना प्रभारियों को लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। अभियान के तहत रविवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस की ओर से कार्यवाही करते हुए साधु-संतों के भेष में घूम रहे 34 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार ढोंगी बाबाओ में 23 व्यक्ति अन्य राज्यों के रहने वाले हैं।

गिरफ्तार;

-राजेन्द्र गिरी पुत्र महावीर प्रसाद गुप्ता निवासी डबुआ कॉलोनी सी 207, फरीदाबाद, पंजाब उम्र- 43 वर्ष

-धीरज शर्मा पुत्र दिलबाग शर्मा निवासी थाना थानेश्वर जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा उम्र-40 वर्ष

– बलविंदर पुत्र जगदीश चंद्र निवासी राजपुरा थाना सदर राजपुर जिला पटियाला पंजाब उम्र-46 वर्ष

-अनिश पाण्डेय पुत्र गया प्रसाद पाण्डेय निकट गेट रंगोली जिला चित्रकुट, उत्तरप्रदेश उम्र– 35 वर्ष

-राम भल्लर पुत्र माधवराज मूल पता रनीयापुर, थाना खरगुपुर, जिला गोण्डा, उत्तरप्रदेश, हाल निवासी ब्लाँक सी नई बस्ती रेसकोर्स कोतवाली नगर देहरादून, उम्र 45 वर्ष

– राहुल जोशी पुत्र शिव कुमार जोशी काली देवी मन्दिर निर्दगान झालु थाना हल्दौर बिजनौर उत्तरप्रदेश हाल पता लोहियानगर ब्रह्मपुरी पटेलनगर देहरादून उम्र 29 वर्ष

– बन्टी पुत्र हुकम सिंह निवासी ग्राम सराया थाना धामपुर जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश उम्र 45 वर्ष

– रोशन पुत्र रामप्रसाद निवासी बडी बाजार थाना निगोही जिला शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश उम्र 59 वर्ष- रूपेश कुमार पुत्र शोभाकान्त निकट पुनिया जिला पुनिया, बिहार, उम्र – 35 वर्ष

– राजू बाबा पुत्र राहुल निकट सारी डेरा धनबाद थाना सिटी इलाहबाद उत्तरप्रदेश, उम्र – 30 वर्ष

– रघुपति पुत्र सुरेश निकट खतौली थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर उम्र- 40 वर्ष

– रामबाबू पुत्र अनुठा महतो निकट रतनपुरा बसन्त थाना अवतारनगर जिला छपरा बिहार उम्र – 31 वर्ष

– मलकीत पुत्र राजाराम निवासी जगाधरी हरियाणा उम्र 50 वर्ष

– बाबा पुत्र फेकू नाथ निवासी जगाधरी हरियाणा उम्र 52 वर्ष

– मनीष पुत्र रामगोपाल निवासी झांझनपुर जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 48 वर्ष

– दुर्वेश सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी नजीबाबाद बिजनौर उम्र 50 वर्ष

– सुजीत शर्मा पुत्र जगदीश निवासी समयपुर नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 53 वर्ष

– सचिन पुत्र राजेश निवासी नंदगंज गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश उम्र 44 वर्ष

– विजय पुत्र बजरंगी निवासी ग्राम पुरीदलखरिया थाना अमरोली जिला अमेठी,उत्तरप्रदेश

-अभिषेक पुत्र महिपाल निवासी डडवा माजरी फतेहपुर यमुनानगर हरियाणा

– देव गौड़ पुत्र रविंद्र गौड़ निवासी बाद बंबुआ जिला सुंदरगढ़ उड़ीसा।

-राजकुमार उर्फ रामदास पुत्र सरदारी लाल निवासी अम्बाला शहर थाना जगादरी गेट पुराना होस्पिटल जिला अम्बाला हरियाणा, उम्र- 70 वर्ष

-राजू पुत्र बागदी निवासी पुष्कर शहर जिला अजमेर, राजस्थान, उम्र – 53 वर्ष

-राजेंद्र नाथ पुत्र फिरोज नाथ निवासी लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर उम्र 52 वर्ष

-शत्रु राम पुत्र रामधन निवासी सहसपुर देहरादून

– गोजी निवासी इंदिरा आवास सपेरा बस्ती, रायपुर, देहरादून

– संगनाथ पुत्र कृष्ण नाथ निवासी सपेरा बस्ती हरिपुर कला थाना रायवाला जनपद देहरादून।

-बिट्टू पुत्र मदन सिंह निवासी कांवली छबीलबाग कोतवालीनगर देहरादून उम्र 45 वर्ष

– शिवनाथ पुत्र कृष्ण नाथ निवासी सपेरा बस्ती हरिपुर कला रायवाला उम्र 40 वर्ष

– लालू नाथ पुत्र स्वर्गीय सत्यनाथ निवासी सपेरा बस्ती हरिपुर कला रायवाला उम्र 58 वर्ष

-पप्पू प्रसाद पुत्र गोली प्रसाद निवासी सिंगल मंडी थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 45 वर्ष

-टसनू पुत्र रानकरन निवासी कुसुम विहार सिंघल मण्डी कोतावली नगर देहरादून उम्र 54 वर्ष

-धर्मनाथ पुत्र कलमीनाथ निवासी भानियावाला, सपेरा बस्ती, कोतवाली डोईवाला, देहरादून, उम्र – 55 वर्ष

-विक्की पुत्र ननकाऊ निवासी ज्वालापुर, जनपद हरिद्वार, उम्र 30 वर्ष

—-

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top