मंडी, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद् ने मंडी जिले के सराज क्षेत्र में हाल ही में आई आपदा से प्रभावित और बेघर हुए स्कूली बच्चों की मदद के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की है। इस आपदा में जिन छात्रों ने अपने स्कूल बैग, कॉपियां, स्टेशनरी और अन्य आवश्यक सामग्री खो दी है, उन्हें ध्यान में रखते हुए परिषद् ने एक कदम शिक्षा की ओर नामक अभियान से ‘शिक्षा किट’ वितरित करने का निर्णय लिया है।
प्रथम चरण में, परिषद् 108 शिक्षा किट वितरित कर रही है। प्रत्येक किट में एक स्कूल बैग, 12 कॉपियाँ, एक ज्योमेट्री बॉक्स, स्केच पेन का एक पैकेट, पाँच बॉल पेन, एक एचबी पेंसिल और पानी की एक स्टील की बोतल जैसी आवश्यक सामग्री शामिल है।
हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद् के प्रदेशाध्यक्ष कमलकांत गौतम ने बताया कि यह नेक कार्य परिषद् के संरक्षक डॉ. मनोज शैल और वित्त सचिव लोकपाल की देखरेख में किया जा रहा है। जिसके लिए सामग्री मंडी में पहुंचनी शुरू हो गई है तथा किट बनाकर वितरित करने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि इस पहल में हिमाचल के संस्कृत शिक्षकों के अतिरिक्त अन्य संकायों के शिक्षक भी सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं। परिषद् के प्रतिनिधि स्वयं इन शिक्षा किटों को जरूरतमंद छात्रों तक पहुंचाने के लिए मौके पर उपस्थित रहेंगे।
परिषद् के महासचिव डॉ. अमनदीप शर्मा और संगठन मंत्री आचार्य ललित शर्मा ने सभी शिक्षकों से इस मानवीय कार्य में सहयोग करने की अपील की है। उनका उद्देश्य है कि पहले चरण के बाद, दूसरे चरण में शेष आपदा प्रभावित छात्रों तक भी यह आवश्यक सामग्री पहुंचाई जा सके, ताकि उनकी शिक्षा निर्बाध रूप से जारी रह सके। हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद् की यह पहल आपदा के समय में छात्रों के भविष्य को सुरक्षित करने और उन्हें शिक्षा से जोड़े रखने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
