
बिजनौर,13 जुलाई (Udaipur Kiran) | मां की ममता का कारुणिक दृश्य लोगों में उस समय चर्चा का विषय बन गया जब रामलीला मैदान बिजनौर में मूसलाधार बारिश के कारण कई फीट पानी भर गया, जिसके कारण एक दीवार की सज्जी के नीचे कुतिया द्वारा एक दिन पहले ही दिए गए तीन बच्चे भरें पानी में डूबने लगे।
बच्चों को खतरे में देख कुतिया ने एक-एक कर मुंह में दबाकर बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जबकि एक दिन पहले ही प्रसव काल के कारण कुतिया काफी कमजोर नजर आ रही थी पर बच्चों की ममता में वह लगातार पानी में दौड़ती रही, जब तक बच्चों को सुरक्षित स्थान पर नहीं पहुंचा दिया तब तक उसने विश्राम नही किया। इस दृश्य को देख आसपास के लोग भी मां की ममता के प्रति श्रद्धा भाव प्रकट करते दिखाई दिए, कुछ ने इस घटना की वीडियो बना साेशल मीडिया पर वायरल भी कर दी| वायरल हाे रहे वीडियाे में मां की ममता पर लाेग अपने-अपने शब्दाें में भावनाएं जागृति कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र
