West Bengal

भांगड़ में तृणमूल नेता रज्जाक ख़ान की हत्या में पार्टी का ही दबंग नेता गिरफ्तार

रज्जाक खान के  हत्या के पीछे टीएमसी नेता

भांगड़, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) ।भांगड़ में तृणमूल कांग्रेस नेता रज्जाक ख़ान की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तृणमूल के ही प्रभावशाली नेता मोफज्जल मोल्ला को आज गिरफ्तार किया है। मोफज्जल, रज्जाक के पड़ोसी बूथ का अध्यक्ष और भांगड़ विधानसभा तृणमूल कमेटी सदस्य रह चुका है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इलाके में उसका राजनीतिक दबदबा था, लेकिन रज्जाक के तेजी से उभार को लेकर उसके मन में जलन पैदा हो गई थी।

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि मोफज्जल मोल्ला ने खुद गोली नहीं चलाई, बल्कि पैसे देकर सुपारी किलर से हत्या करवाई। उसका मकसद था रज्जाक ख़ान को रास्ते से हटाकर इलाके में अपना एकछत्र प्रभाव कायम करना।

पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि मोफज्जल, रज्जाक के विजयगंज बाजार के अध्यक्ष बनने से बेहद नाराज था, क्योंकि वह पहले से ही उस क्षेत्र की देखरेख कर रहा था। बाजार की जिम्मेदारी छिन जाने से रज्जाक के प्रति उसकी नाराजगी और बढ़ गई थी।

इस हत्याकांड के पीछे शुरू में इंडियन सेक्युलर फ्रंट का नाम तृणमूल नेताओं ने लिया था, लेकिन अब जब खुद पार्टी का नेता गिरफ्तार हुआ है, तो सियासी गलियारों में उथल-पुथल मच गई है। तृणमूल के वरिष्ठ नेता शौकत मोल्ला ने मोफज्जल मोल्ला को पार्टी का जिम्मेदार पदाधिकारी मानने से इनकार करते हुए कहा कि वह न बूथ अध्यक्ष है, न ही विधानसभा कमेटी का सदस्य। वह एक सामान्य कार्यकर्ता मात्र है। हमारे साथ हजारों लोग काम करते हैं, कौन कब फोटो खिंचवा लेता है, उससे सब कुछ तय नहीं होता।

फिर भी शौकत मोल्ला ने अपनी बात दोहराते हुए दावा किया कि इस हत्या की साजिश के पीछे आईएसएफ का ही हाथ है।

इस मामले की जांच न केवल काशीपुर थाना पुलिस, बल्कि कोलकाता पुलिस की स्पेशल ब्रांच और गुंडा दमन शाखा की अनुभवी टीमें भी कर रही हैं। पुलिस को शक है कि इस साजिश में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, इसलिए आरोपित से पूछताछ जारी है।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top