Haryana

फरीदाबाद : 81 लाख ठगी के आरोप में एनटीपीसी का रिटायर्ड कर्मचारी गिरफ्तार

ठगी के आरोप में गिरफ्तार बिरेंद्र सिंह।

फरीदाबाद, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में एनटीपीसी से रिटायर्ड कर्मचारी को साइबर पुलिस ने स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी बी टेक पास है और उसके खाते में ठगी के 20 लाख रुपए आने के बाद वह पुलिस के निशाने पर था। पुलिस ने गाजियाबाद में रेड कर उसे दबोचा। अब उससे आगे की पूछताछ की जा रही है। जानकारी अनुसार, सेक्टर-19 निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सेंट्रल में दी शिकायत में बताया कि उसके पास वॉट्सऐप पर एक नंबर से मैसेज आया, जिसने लिडिया शर्मा नाम से खुद का परिचय दिया। उसने कहा कि वह विदेशी निवेश पोर्टफोलियो से जुड़ी हुई हैं। इसके बाद उन्हें वीआईपी 64 और एलीट एक्सचेंज सेंटर नामक दो वॉट्सऐप ग्रुपों में जोड़ा। जहां स्टॉक मार्केट में निवेश पर विभिन्न पोस्ट शेयर की जाती थीं, फिर उसने शिकायतकर्ता को वेबसाइट पर पंजीकरण कर ट्रेडिंग के लिए कहा और निवेश राशि का तीन गुना रिटर्न देने का लालच दिया। इसके बाद आरोपी ने शिकायतकर्ता से स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर विभिन्न ट्रांजैक्शन के जरिए कुल 81 लाख 25 हजार रुपए ठग लिए। साइबर थाना सैंट्रल पुलिस ने इस केस में कार्रवाई करते हुए यूपी के गाजियाबाद में इंदिरापुरम के रहने वाले बिरेंद्र सिंह (65) को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी बिरेंद्र सिंह (65) एनटीपीसी से रिटायर्ड कर्मचारी है और बीटेक पास है। मामले में आरोपी खाताधारक है। आरोपी के खाते में ठगी के कुल 20 लाख रुपए आए थे।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top