
जौनपुर ,12 जुलाई (Udaipur Kiran) । एक ट्रैक्टर मिस्त्री की हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार काे दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सिकरारा-बरईपार मार्ग पर तेजीबाजार थाना क्षेत्र के खेतलपुर गांव के पास गुरुवार की रात को सरोज पाठक (40) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि आराेपित राज पाठक और बृजेश पाठक को बरचौली नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया है। बृजेश पाठक से एक देशी तमंचा 12 बोर, दो जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। इससे पहले गुरुवार को तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पूछताछ में पता चला कि मार्च 2022 में सरोज पाठक और उनके बेटे अजीत पाठक ने कथित तौर पर हीरालाल की पिटाई कर हत्या कर दी थी। सरोज पाठक आरोपियों के परिवार को मुकदमे में सुलह करने की धमकी देते रहते थे। 5-6 दिन पहले सरोज पाठक ने घनश्याम पाठक को रास्ते में मिलकर फिर धमकी दी थी।
इसके बाद आरोपियों ने सरोज पाठक की हत्या की योजना बनाई। गुरुवार को सकरदेल्हा गांव के पास सुनसान जगह पर बृजेश पाठक और सौरभ सिंह ने सरोज पाठक को गोली मार दी। मामले में अजीत पाठक की शिकायत पर घनश्याम पाठक, अदीप पाठक, नागेंद्र पाठक और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
