WORLD

ट्रम्प ने अब यूरोपीय संघ और मेक्सिको पर 30 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की

न्यू जर्सी, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को घोषणा की कि उनकी सरकार 01 अगस्त 2025 से यूरोपीय संघ (ईयू) और मैक्सिको से आयातित वस्तुओं पर 30 प्रतिशत टैरिफ लगाएगी। यह फैसला अमेरिका के दो बड़े व्यापारिक साझेदारों के साथ तनावपूर्ण संबंधों को और गहरा कर सकता है।

ट्रंप ने यह घोषणा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पत्र साझा करते हुए की। उन्होंने इसे अपनी 2024 की पुनः चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा बताया और कहा कि ये टैरिफ “एक ऐसे आर्थिक पुनर्निर्माण की नींव रखेंगे, जिसे दशकों से लूटा गया है।”

मैक्सिको के राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाउम को संबोधित पत्र में ट्रंप ने सीमा सुरक्षा में सहयोग की सराहना की, लेकिन आरोप लगाया कि मैक्सिको “नार्को-तस्करी के अड्डे” को रोकने में पर्याप्त कदम नहीं उठा रहा है। उन्होंने कहा, “मैक्सिको ने मदद की है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है।”

ट्रंप ने यूरोपीय संघ को भेजे पत्र में लिखा, “हम वर्षों से ईयू के साथ अपने व्यापारिक रिश्ते पर चर्चा कर रहे हैं, लेकिन अब हमें इन लंबे समय से जारी असमान व्यापार घाटों से बाहर निकलना होगा। हमारी साझेदारी परस्पर नहीं रही है।”

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन ने इस कदम पर निराशा जताई और कहा कि यूरोपीय संघ “संवाद, स्थिरता और रचनात्मक ट्रांसअटलांटिक साझेदारी” में विश्वास करता है, लेकिन यदि आवश्यक हुआ तो “उचित जवाबी कदम” भी उठाए जाएंगे।

ईयू के व्यापार मंत्री सोमवार को विशेष बैठक करेंगे, जिसमें अमेरिका और चीन के साथ व्यापारिक रिश्तों की समीक्षा की जाएगी।

मैक्सिकन सरकार ने कहा कि उन्हें शुक्रवार को अमेरिका के विदेश विभाग की उच्च स्तरीय बैठक के दौरान इस निर्णय की जानकारी दी गई थी। मैक्सिको ने इस फैसले को “अनुचित और एकतरफा व्यवहार” बताया है।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top