
रांची, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अस्पताल, चाहे सरकारी हो या निजी, किसी मृत व्यक्ति के शव को बिल के नाम पर रोकना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके इस फैसले को अब असम राज्य ने अपनाया है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय को पूरे भारत में लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने इसके लिए असम सरकार का आभार जताया है। मंत्री ने आगे कहा कि यह देखकर संतोष होता है कि अब भाजपा शासित राज्य भी जनकल्याण की दिशा में वही कदम उठा रहे हैं, जो हमारी सरकार ने सुधार के कार्य किए हैं।
मंत्री ने कहा कि यह फैसला मानवीय संवेदना और मृतकों के परिजनों की भावनाओं का सम्मान करते हुए लिया गया है। इस फैसले का पूरे राज्य में सराहना हो रही है।
मंत्री ने कहा कि उन्होंने ऐसे निजी अस्पतालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं जो शव रोकने जैसी अमानवीय हरकतें करते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
