CRIME

बाइक शोरूम के सिक्योरिटी गार्ड की मौत के मामले में आरोपित शोरूम मालिक पर केस दर्ज

ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में आपत्तिजनक नारे लगाने पर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

– शोरूम मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी और शोरूम के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ले ली है : एसपी सिटी

मुरादाबाद, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद महानगर के थाना कटघर क्षेत्र में प्रभात मार्केट के पास बाइक शोरूम के गेट के नीचे दबकर हुई सिक्योरिटी गार्ड रविंद्र कुमार सिंह (58) की मौत के मामले में पुलिस ने शनिवार को आरोपित शोरूम मालिक पर केस दर्ज कर लिया है। मृतक सिक्योरिटी गार्ड के बेटे मोहित ने शोरूम मालिक मानिक मिगलानी पर गंभीर आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। शिकायतकर्ता के अनुसार शोरूम मालिक लगातार धमका रहा है कि अगर केस दर्ज कराया तो पूरे परिवार को जान से मरवा दूंगा।

मझोला के जयंतीपुर शिवनगर निवासी मोहित ने दर्ज कराए केस में बताया कि उसके पिता रविंद्र कुमार सिंह (58 वर्ष) गार्ड थे। उनकी ड्यूटी प्रभात मार्केट के पास सताक्षी होंडा शोरूम में चल रही थी। बीती 4 जुलाई की सुबह करीब पौने सात बजे उसके पिता घर से ड्यूटी के लिए निकल थे। वह शोरूम पर पहुंचे तो उस समय तक शोरूम नहीं खुला था। जब दूसरा गार्ड वहां से गया तो उसके पिता शोरूम के बाहर का स्लाइडर गेट बंद करने लगे। इसी दौरान गेट गिर गया और वह दब गए।

उन्होंने गेट से निकलने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। आसपास के लोगों ने गेट हटाकर उन्हें बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे मोहित कुमार का आरोप है कि शोरूम मालिक मानिक मिगलानी को कई बार दरवाजे की जर्जर स्थिति की जानकारी थी। कई कर्मचारियों ने इसकी शिकायत भी की गई लेकिन मालिक ने दरवाजा ठीक नहीं कराया। आरोप है कि कर्मचारियों पर दबाव बनाता रहा कि वह उसी जगह ड्यूटी करें वरना नौकरी से निकाल दिया जाएगा। मोहित कुमार का आरोप है कि हादसे होने के बाद भी शोरूम प्रबंधन ने उसके घायल पिता को समय से प्राथमिक उपचार तक नहीं दिलाया। शोरूम मालिक मानिक मिगलानी अब लगातार उन्हें और उनके परिवार को धमका रहा है कि अगर केस दर्ज कराया तो पूरे परिवार को जान से मरवा दूंगा।

पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि गेट के नीचे दबाकर हुई सिक्योरिटी गार्ड की मौत के मामले में मृतक के बेटे की तहरीर के आधार पर शनिवार को आरोपित शोरूम मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही शोरूम के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी कब्जे में ले ली गई है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top