
कठुआ 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । शनिवार को बार एसोसिएशन कठुआ के अध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पदों के लिए चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न हुए। जिसमें अधिवक्ता वाई सी कटोच अध्यक्ष, अधिवक्ता अभिषेक खजूरिया महासचिव, अधिवक्ता आदर्श कुमार संयुक्त सचिव जबकि विकास कांत गुप्ता उपाध्यक्ष और मुनीश महाजन कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गए।
जनकारी के अनुसार कुल 218 पंजीकृत मतदाताओं में से प्रत्येक पद के लिए 215 सदस्यों ने मतदान किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिलावर सिंह, निर्वाचन अधिकारी राकेश शर्मा और अधिवक्ता पवनदीप सिंह की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हुई, जिन्होंने पूरे दिन पारदर्शिता और अनुशासन सुनिश्चित किया। चुनाव परिणाम में अध्यक्ष अधिवक्ता वाई सी कटोच ने 122 वोट लिए जबकि अधिवक्ता अनिल कलोत्रा ने 93 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे। महासचिव के लिए अधिवक्ता अभिषेक खजूरिया ने 129 वोट लिए जबकि अधिवक्ता पंकज गुप्ता ने 86 वोट लिए। संयुक्त सचिव के लिए अधिवक्ता आदर्श कुमार ने 135 वोट हासिल किए जबकि अधिवक्ता विपन कुमार ने 80 वोट हासिल किए। इसी प्रकार विकास कांत गुप्ता उपाध्यक्ष और मुनीश महाजन कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गए। मतगणना के बाद सभी विजयी उम्मीदवारों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
