
– जिगना थाना क्षेत्र के नरोइयां गांव की घटना
मीरजापुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिगना थाना क्षेत्र के नरोइयां गांव में शनिवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर के बरामदे में करीब दस फीट लंबा विशालकाय अजगर दिखाई दिया। अजगर को देखकर परिजनों की घिग्घी बंध गई और गांव में सनसनी फैल गई।
गांव निवासी महेंद्र गिरी ने बताया कि बीती रात किसी समय अजगर उनके घर में घुस आया था। सुबह जब महिलाएं रोजाना की तरह झाड़ू लगाने पहुंचीं तो बरामदे में लिपटे हुए अजगर को देखकर चीख पड़ीं और शोर मचाने लगीं। शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए।
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। वन दरोगा अनुपम पाण्डेय के नेतृत्व में टीम ने सतर्कता से अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू किया और उसे विजयपुर पहाड़ी क्षेत्र में छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि अजगर पूरी तरह स्वस्थ है और जंगल के अनुकूल वातावरण में छोड़ा गया है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
