Chhattisgarh

गढ़डोंगरी रैयत व बरारी में आयोजित हुआ संतृप्तिकरण शिविर

शिविर में जानकारी लेते हुए ग्रामीणों की भीड़।

धमतरी, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) ।धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत विकासखंड नगरी के ग्राम गढ़डोंगरी रैय्यत और विकासखंड धमतरी के ग्राम पंचायत बरारी में संतृप्तिकरण शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी देना और उन्हें उनका लाभ उठाने में सहायता करना था।

शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों और विकासखंड स्तरीय विभागीय अधिकारियों की सक्रिय उपस्थिति देखी गई। शिविर के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने ग्रामीणों को शासन की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं और जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। विशेष रूप से शिविरों में आधार पंजीयन एवं सुधार कार्य पर जोर दिया गया। 10 आधार पंजीयन किए गए और आवश्यक सुधार कार्य हुए। इसके अतिरिक्त, श्रम कार्ड के लिए 21 नए पंजीयन और आयुष्मान कार्ड 10 हितग्राहियों को वितरित भी किए गए, जिससे पात्र श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। धरती आबा जनभागीदारी अभियान के तहत आयोजित ये शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने और नागरिकों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुए हैं।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top