Jammu & Kashmir

कोडडे कश्मीर 2025: एनआईटी श्रीनगर में 24 घंटे का नवाचार उत्सव शुरू

कोडडे कश्मीर 2025: एनआईटी श्रीनगर में 24 घंटे का नवाचार उत्सव शुरू

जम्मू, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान श्रीनगर में बहुप्रतीक्षित कोडडे कश्मीर 2025 का भव्य शुभारंभ हो गया है। यह 24 घंटे का निःशुल्क हैकाथॉन कश्मीर क्षेत्र के स्कूली छात्रों और प्रथम वर्ष के स्नातक विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य तकनीक, कोडिंग और नवाचार की दुनिया से उन्हें परिचित कराना है। यह आयोजन टेक्नोलॉजी क्लब स्टूडेंट्स जिमखाना के सहयोग से कोडडे टीम द्वारा 12-13 जुलाई तक किया जा रहा है। इसमें युवाओं को व्यावहारिक परियोजनाओं के ज़रिए तकनीकी क्षमताएं विकसित करने का सुनहरा अवसर मिला है।

उद्घाटन समारोह में संस्थान के रजिस्ट्रार प्रो. अतीकुर रहमान ने कहा कि एनआईटी श्रीनगर छात्रों की प्रतिभा को निखारने का मंच प्रदान करने पर गर्व महसूस करता है। उन्होंने कहा, इस आयोजन से युवाओं में तकनीकी रुचि जागृत होगी और वे समाजोपयोगी समाधान विकसित करने के लिए प्रेरित होंगे। उन्होंने संस्थान के निदेशक प्रो. बिनोद कुमार कन्नौजिया के दृष्टिकोण और प्रोत्साहन की सराहना करते हुए कहा कि उनकी अगुवाई में ऐसे राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हो रहे हैं।

पहले दिन की शुरुआत स्क्रेच प्रोग्रामिंग की बुनियादी कार्यशाला से हुई, जिसके बाद लार्ज लेंगुएज मॉडल और गिटहब पर उन्नत सत्र आयोजित किए गए। रविवार को प्रसिद्ध तकनीकी विशेषज्ञ अफान बिलाल का संबोधन और समापन समारोह प्रस्तावित है। प्रमुख आयोजकों में डॉ. इक़रा अल्ताफ ने इसे केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक सीखने और सहयोग की संस्कृति बताया। हफ़्सा मुज़फ़्फ़र (क्षेत्रीय प्रबंधक) और टीम के अन्य सदस्य – मोहम्मद हम्माद, दामिन अशई, मोहसिन नासिर, अब्दुल मुइज़, आक़िब जावेद, ज़ैनब इक़बाल और अब्दुल्लाह बिन जुबैर इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top