Jammu & Kashmir

रामबन के पोगल परिस्तान क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसे में 5 की मौत, कांग्रेस नेताओं ने जताया गहरा शोक

जम्मू, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला कांग्रेस कमेटी रामबन ने पोगल परिस्तान क्षेत्र के नल्लाह डबडोरी में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत और एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने पर गहरा शोक व्यक्त किया है। हादसा उस समय हुआ जब वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष परवेज़ अहमद वानी और अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने इस दुखद घटना पर गहरा दुःख और संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना न केवल संबंधित परिवारों के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए बेहद दुखदायी है। इस बीच पूर्व विधायक अशोक डोगरा ने भी घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने कहा, इस हादसे में पांच लोगों की मौत ने मुझे बेहद व्यथित किया है। ईश्वर पीड़ित परिवारों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।

इसी बीच कांग्रेस नेताओं ने प्रमुख मांगे भी रखी हैं जिसमे मृतकों के परिजनों को विशेष मुआवजा देना, घायल व्यक्ति को बेहतर और निशुल्क इलाज की सुविधा, पुराने वाहनों की फिटनेस की जाँच के लिए विशेष टीम का गठन, विशेषकर पर्वतीय और दूरदराज़ क्षेत्रों में, पहाड़ी क्षेत्रों में सड़कों की हालत में सुधार के लिए सरकार द्वारा ठोस कदम आदि शामिल है।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top