जम्मू, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । क्लस्टर यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू अपने पूर्व छात्रों और वर्तमान विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित संस्थानों से जोड़ने और उनके व्यावसायिक विकास को बढ़ावा देने के निरंतर प्रयास के तहत एक और महत्वपूर्ण प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन करने जा रही है। यह ड्राइव 14 और 15 जुलाई को स्कूल ऑफ साइंसेज, क्लस्टर यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू में आयोजित की जाएगी। इस पहल का नेतृत्व विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट निदेशक प्रो. डी. एस. मन्हास करेंगे और इसे कुलपति प्रो. के. एस. चंद्रशेखर के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। यह प्लेसमेंट ड्राइव निम्स यूनिवर्सिटी / निम्स मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जयपुर (राजस्थान) के सहयोग से हो रही है।
प्रो. मन्हास ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ड्राइव एडमिशन काउंसलर (महिला) पद के लिए आयोजित की जा रही है, जिसमें कुल 300 रिक्तियां उपलब्ध हैं। इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक निर्धारित की गई है। साथ ही, उम्मीदवारों के पास एमएस ऑफिस व कंप्यूटर एप्लिकेशन का सामान्य ज्ञान होना अनिवार्य है। इच्छुक और योग्य छात्राओं से आग्रह किया गया है कि वे इस सुनहरे रोजगार अवसर का लाभ उठाने के लिए निर्धारित तिथियों को स्कूल ऑफ साइंसेज में उपस्थित हों।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
