Jammu & Kashmir

अखनूर में वीरांगना मिलन कार्यक्रम का आयोजन

अखनूर में वीरांगना मिलन कार्यक्रम का आयोजन

जम्मू, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय सेना द्वारा वीर नारियों और युद्ध विधवाओं के सम्मान में वीरांगना मिलन कार्यक्रम का आयोजन 11 जुलाई को अखनूर में किया गया।

इस भावुक पहल का उद्देश्य देश के वीर शहीदों की पत्नियों को न केवल सम्मान देना था बल्कि उन्हें विभिन्न सरकारी अनुदानों और सुविधाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराना था। इस कार्यक्रम में ज़िला सैनिक बोर्ड, अखनूर के कर्नल (सेवानिवृत्त) मंजीत सिंह भाऊ, प्रहरी संस्था के परविंदर सिंह और भारतीय सेना के मेजर रोहित खड्का ने जानकारीपरक व्याख्यान दिए। इन व्याख्यानों के माध्यम से प्रतिभागियों को विभिन्न अनुदानों की प्रक्रिया, पात्रता और आवश्यक दस्तावेज़ों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में वीर नारियों और युद्ध विधवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उनकी समस्याओं के समाधान के लिए एक सहायता डेस्क भी स्थापित किया गया, जहां उन्हें मौके पर ही सहायता और परामर्श प्रदान किया गया। दिन के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने अखनूर हेरिटेज म्यूज़ियम का दौरा किया, जहां उन्होंने शहीदों की बहादुरी को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह आयोजन उन वीर महिलाओं की दृढ़ता और त्याग को सम्मानित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top