HEADLINES

मिज़ोरम में असम राइफल्स का अभियान, 112.40 करोड़ रुपये की मेथामफेटामिन बरामद

मिज़ोरम में असम राइफल्स के अभियान में बरामद 112.40 करोड़ रुपये की मेथामफेटामिन की तस्वीर।

आइजोल, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । मिज़ोरम के भारत-म्यांमार सीमा से लगे चंफाई ज़िले में असम राइफल्स द्वारा चलाए गए एक विशेष अभियान में 112.40 करोड़ रुपये मूल्य की मेथामफेटामिन टैबलेट्स की बड़ी खेप जब्त की गई है।

असम राइफल्स के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा शनिवार को जारी एक बयान में बताया गया कि यह कार्रवाई शुक्रवार को ज़ोखावथार गांव के पास की गई। शाम के समय गश्ती पर निकली टीम ने देखा कि दो व्यक्ति अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास भारी रकसैक (बैग) लेकर जा रहे हैं। उन्हें रोका गया और जब बैग की तलाशी गयी, तो उसमें से 3.33 लाख मेथामफेटामिन टैबलेट्स बरामद की गईं।

बयान में आगे बताया गया कि तस्कर तियाउ नदी के रास्ते म्यांमार की ओर भाग निकले। बरामद मादक पदार्थों को आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई के लिए ज़ोखावथार पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top