
पूर्वी चंपारण, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के पताही थाना क्षेत्र के जिहुली गांव में बिना वर्दी के रेड करने गई पुलिस टीम का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चौकीदार एवं गार्ड को निलंबित कर दिया है और थाना अध्यक्ष विनीत कुमार से स्पष्टीकरण पूछा गया है।
बताया गया है कि जिहुली गांव में शराब भंडारण की सूचना पर पुलिस रेड करने गई थी। इस बीच बिना वर्दी के ही कुछ गार्ड चौकीदार रेड में गए थे। इसकी वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला संज्ञान में आने के साथ पुलिस कप्तान ने कार्रवाई की है। छापेमारी के दौरान सिपाही प्रवीण कुमार चप्पल में थे और चौकीदार मनोज रॉय आधी वर्दी में दिख रहे है । दोनों को निलंबित किया गया है और थानेदार से स्पष्टीकरण पूछा गया है ।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
