Bihar

पीएम मोदी के मोतिहारी आगमन को लेकर डीआईजी ने डीएम एवं एसपी के साथ किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते डीआईजी,डीएम व एसपी

पूर्वी चंपारण, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मोतिहारी आगमन को लेकर शनिवार को कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान का पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) चंपारण प्रक्षेत्र हरकिशोर राय के द्वारा जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के साथ निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

साथ ही उन्होने कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था एवं सुगम यातायात प्रबंधन समेत अन्य विषयो की गहन समीक्षा की। उन्होने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से सभी जानकारी प्राप्त किया।मौके पर नगर आयुक्त, सहायक समाहर्ता, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग एवं कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top