Bihar

मारवाड़ी कॉलेज में छात्रों का हंगामा, एनईपी की त्रुटियों को लेकर कॉलेज का घेराव

धरना देते छात्र

भागलपुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । मारवाड़ी कॉलेज, भागलपुर में छात्रों का आक्रोश शनिवार को उस समय फूट पड़ा जब दर्जनों विद्यार्थियों को कॉलेज की लापरवाही के कारण एनईपी की श्रेणी में डाल दिया गया।

इससे न केवल छात्रों का एक वर्ष बर्बाद होने की संभावना बन गई है, बल्कि कई ऐसे छात्र-छात्राओं को भी अनुपस्थित दिखा दिया गया है। जिन्होंने समय पर असाइनमेंट और आवश्यक दस्तावेज़ कॉलेज में जमा कर दिए थे। इस गंभीर त्रुटि के विरोध में आज कॉलेज परिसर में छात्र जदयू के बैनर तले सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और कॉलेज का घेराव किया।

इस आंदोलन का नेतृत्व विश्वविद्यालय छात्र जदयू के अध्यक्ष मो. एहसानुल रज़ा डेविड और जिला अध्यक्ष गोलू मंडल ने किया। प्रदर्शन के दौरान डेविड ने कहा कि यह छात्रों के भविष्य के साथ सीधा खिलवाड़ है। कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के कारण मेहनती छात्रों को मानसिक तनाव झेलना पड़ रहा है। जब तक सभी छात्रों की स्थिति में सुधार नहीं होता, तब तक हम कॉलेज परिसर में धरने पर बैठे रहेंगे।

कॉलेज प्रशासन की ओर से प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बातचीत की गई। जिसमें प्राचार्य ने यह आश्वासन दिया कि सभी छात्रों की शिकायतों की जांच की जाएगी और जिन छात्रों को ग़लती से अनुपस्थित या एनईपी घोषित किया गया है, उनकी स्थिति शीघ्र ही सुधारी जाएगी। छात्र नेताओं ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो यह आंदोलन और भी व्यापक रूप ले सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top