
नई दिल्ली, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने शनिवार को सीलमपुर में इमारत हादसे में मृतकों के परिजनों के लिए दस लाख रुपये और घायलों के लिए दो लाख रुपये मुआवजे की मांग की। उन्होंने कहा कि हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।
देवेंद्र यादव ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को दिल्ली के गरीब लोगों की कोई चिंता नही है, सिर्फ अपने प्रचार-प्रसार में लगी है। उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल को मुस्तफाबाद में चार मंजिला ढहने से 11 लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली की संर्कीण कॉलोनियों में मकान ढ़हने के लिए वर्तमान भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार की लापरवाही और अनदेखी और पिछली आम आदमी पार्टी की भ्रष्टाचार में डूबी सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि सिर्फ 15 वर्ष पुरानी इमारत अगर तास के पत्तों की तरह ढह जाए उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लैंटर माफिया की शह में पड़ने वाले लैंटर कितने मजबूत है। उन्होंने कहा कि कहा कि हर साल अधिकारी खतरनाक बिल्डिंगों की पहचान करते है, परंतु कुछ नहीं होता है।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
