Delhi

विधानसभा अध्यक्ष ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीन मनोरंजन केंद्रों का उद्घाटन किया

रोहिणी सेक्टर-13 में शनिवार को वरिष्ठ नागरिकों के लिए निर्मित मनोरंजन केंद्र का उद्घाटन करते विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता

नई दिल्ली, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने शनिवार को रोहिणी सेक्टर-13 में वरिष्ठ नागरिकों के लिए निर्मित तीन मनोरंजन केंद्रों का उद्घाटन किया। ये केंद्र देना अपार्टमेंट, सुनेहरी बाग अपार्टमेंट और केनरा अपार्टमेंट परिसर में स्थापित किए गए हैं।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों ने अपने जीवन का बड़ा हिस्सा परिवारों और समाज को संवारने में लगाया है। अब समय है कि हम उन्हें ऐसी सुविधाएं दें जहां वे गरिमापूर्ण, आनंदमय और सक्रिय जीवन व्यतीत कर सकें। उन्होंने कहा कि इन मनोरंजन केंद्रों में वरिष्ठ नागरिक आपस में संवाद कर सकेंगे। इनडोर खेलों में भाग ले सकेंगे, पठन-पाठन कर सकेंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता के माध्यम से सामाजिक जुड़ाव को बढ़ावा देंगे। इससे न केवल अकेलापन में कमी आएगी, बल्कि उनका मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक स्वास्थ्य भी सुदृढ़ होगा।

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि क्षेत्र में और भी ऐसे सामुदायिक केंद्र विकसित किए जाएं। उन्होंने रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों एवं स्थानीय समुदायों से आग्रह किया कि वे भी ऐसे सुझाव दें और इस दिशा में पहल करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि वरिष्ठ नागरिकों की सामाजिक सुरक्षा और गरिमा को बढ़ाने वाले ऐसे प्रयासों को उनकी ओर से पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों का दायित्व केवल सरकार का नहीं, बल्कि समाज की भी साझी जिम्मेदारी है और इस भावना को हमें अपनी सामुदायिक संस्कृति का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top