
कानपुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में बारिश के चलते बिजली के खम्भे में उतरे करंट से चिपक कर शनिवार को एक किशोर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है।
संजय गांधी नगर में रहने वाले रामजी तिवारी प्राइवेटकर्मी हैं। परिवार में पत्नी मोनी व दो बेटे केशव तिवारी (15) और दूसरा बेटा अंश है। बारिश के दौरान केशव घर से कुछ दूर स्थित किराना की दुकान में घर का सामान लेने गया था वापस लौट रहा था तो उसने देखा कि गली में लगे एक बिजली के पाेल में उतरे करंट की वजह से एक गाेवंश चिपक गया था। जिस पर केशव ने उसे बचाने का प्रयास किया। इस दौरान वह भी उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बेटे की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग किशोर को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एडीसीपी योगेश कुमार ने बताया कि किशोर की मौत करंट लगने से हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
