Uttar Pradesh

विंध्याचल के गंगा घाटों पर सावन में सक्रिय हुए चोर-उचक्के

— श्रद्धालुओं को बना रहे निशाना, पुलिस निष्क्रिय

मीरजापुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन शुरू होते ही विंध्याचल धाम के गंगा घाटों पर चोरों की सक्रियता तेजी से बढ़ गई है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ का फायदा उठाकर उचक्के दिनदहाड़े चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। शनिवार को गोरखपुर और बिहार से आए तीर्थ यात्रियों के दो परिवारों का कीमती सामान चोरों ने पार कर दिया, जिससे श्रद्धालु परेशान होकर इधर-उधर भटकते रहे।

शनिवार तड़के गोरखपुर से ऋषिकेश पांडेय अपने माता-पिता और परिवार के अन्य दो सदस्यों के साथ गंगा स्नान के लिए विंध्याचल पहुंचे थे। स्नान के बाद सभी घाट पर बैठकर पूजा की तैयारी कर रहे थे, तभी एक अज्ञात युवक उनके पास आया और खुद को सामान खोजने वाला बताकर मौके की तलाश करता रहा। जैसे ही परिवार का ध्यान दूसरी ओर गया, वह पर्स, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, गाड़ी की चाबी आदि लेकर चंपत हो गया।

पीड़ित परिवार ने किसी तरह कंट्रोल रूम पहुंचकर पुलिस को सूचना दी और विंध्याचल कोतवाली में तहरीर दी।

इसी दिन सुबह करीब 8 बजे बिहार से आई आठ महिलाओं का दल गंगा स्नान कर रहा था। स्नान के दौरान किसी ने उनके थैले से मोबाइल फोन, पैन कार्ड, आधार कार्ड, गाड़ी की चाबी और लगभग दो हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। पीड़िता अप्रेसा कुमारी ने बताया कि वारदात के बाद उन्होंने मौके पर पुलिस को खोजा लेकिन कहीं कोई तैनात नहीं था। बाद में सभी महिलाएं कोतवाली पहुंचीं और लिखित तहरीर दी।

घटनाओं के बावजूद विंध्याचल पुलिस खाली हाथ है। न तो चोरों का कोई सुराग लगा है, न ही कोई बरामदगी हुई है। विंध्याचल कोतवाल बैद्यनाथ सिंह से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि घटनाओं की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी की जाएगी। हालांकि स्थानीय लोग पुलिस की इस रूटीन प्रतिक्रिया से असंतुष्ट नजर आ रहे हैं।

पिछले दिनों भी हो चुकी हैं कई घटनाएं

गत शुक्रवार को भी दीवान घाट पर एक श्रद्धालु का बैग चोरी हो गया था जिसमें ग्यारह हजार रुपये नकद और अन्य कागजात थे। बावजूद इसके घाटों की सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक गंभीरता नहीं दिख रही।

श्रद्धालुओं में दहशत और आक्रोश

गंगा स्नान के लिए दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु लगातार चोरी की घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। इससे क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल बनता जा रहा है। श्रद्धालुओं का कहना है कि घाटों पर पुलिस की कोई व्यवस्था नहीं दिख रही है। सीसीटीवी कैमरे होने के बावजूद चोर बेखौफ होकर वारदात कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top