
मुरादाबाद, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद जनपद के थाना बिलारी कोतवाली क्षेत्र में सावन माह में ई-रिक्शा पर भगवान शिव का भजन बजाने पर विशेष समुदाय के युवकों ने दलित युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के बाद हिन्दूवादी संगठन के लोग पीड़ित को लेकर थाने पर पहुंच गए और कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा कर दिया। मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर शनिवार को 5 नामजद आरेापितों के साथ 15-20 अज्ञात आरोपितों के खिलाफ जानलेवा हमला, एससीएसटी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार थाना बिलारी के रुस्तमनगर सहसपुर के मोहल्ला जाटवान निवासी अंकित उर्फ छोटू ई-रिक्शा चलाता है। अंकित के अनुसार बीती शाम करीब 7-8 बजे वह अपना ई-रिक्शा मोहल्ला इमली के नीचे चार्जिंग पर लगाने जा रहा था। ई-रिक्शा में भजन बज रहा था। उसने आरोप लगाया कि रास्ते में साबिर चौक पर पहुंचा तो कुछ लोगों ने ई-रिक्शा रोककर कहा कि यहां पर भजन मत बजा। इसे बंद कर दे। पीड़ित के अनुसार उसने कहा कि कोई गंदा गाना तो है नहीं, भजन बजाने में क्या दिक्कत है। पीड़ित के अनुसार जब वह वापस आ रहा था तभी भूरा, समीर, उस्मान, अजीम, नूररहमान ने अपने 15-20 साथियों के साथ हमला कर दिया। आरोपियों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर मारपीट की। गला दबाकर जान से मारने की भी कोशिश की। बाद में धमकी देते हुए चले गए। आज मामले का पता चलने पर हिन्दू संगठन के लोग पीड़ित ई-रिक्शा चालक अंकित उर्फ छोटू को लेकर बिलारी थाने पर पहुंच गए। सभी ने आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की मांग की और पीड़ित की ओर से तहरीर दी गई।
मामले में बिलारी सर्किल के क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आज पीड़ित की तहरीर के आधार पर 5 नामजद आरोपितों के साथ 15-20 अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मारपीट, जानलेवा हमला, एससीएसटी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
