
जालौन, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के बोहरा गांव में उस समय कोहराम मच गया जब गांव के एक युवक वेद प्रसाद पुत्र रामरूप शाक्य उम्र 20 वर्ष की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
परिजनों का कहना है कि युवक को बुखार आने पर स्थानीय आयुर्वेदिक डॉक्टर अरुण भदौरिया द्वारा गलत इलाज दिया गया। जिससे उसकी हालत गम्भीर हो गई। स्थिति बिगड़ने पर युवक को माधौगढ़ सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उच्च संस्थान उरई राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। डॉक्टरों के द्वारा गम्भीर हालत के चलते रानी लक्ष्मीबाई झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां शनिवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
बता दें कि युवक की मां ने 10 जुलाई को माधौगढ़ थाने में डॉक्टर के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का आरोप है कि यदि समय रहते उचित इलाज किया गया होता, तो युवक की जान बचाई जा सकती थी। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल ब्रजेश बहादुर सिंह, एसएसआई संदीप सिंह, हलका इंचार्ज राजकुमार निगम, एसआई महादेव, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह और वाहन चालक मौके पर पहुंचे। पुलिस की निगरानी में शव को गांव बोहरा से अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। पुलिस ने परिजनों को आश्वस्त किया है कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर डॉक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
