Uttar Pradesh

सर्पदंश से महिला की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

जौनपुर,12 जुलाई (Udaipur Kiran) ।मड़ियाहूं कोतवाली थाना क्षेत्र के बुजुर्गा गांव निवासी गुलप्सा पत्नी चंदू नाई की शुक्रवार की रात विषैला सर्प काट लेने से मौत हो गई। बुजुर्गा निवासी गुलप्सा बीती रात खाना खाकर चारपाई पर अपने घर में सोई हुई थी कि कहीं से विषैले सर्प ने उसके हाथ में काट लिया।जिससे उसकी नींद खुल गई उसने देखा कि उसको सर्प ने काट लिया है।घरवाले उसे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं ले गए जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज कर छोड़ दिया।

रात भर महिला ठीक थी। शनिवार सुबह पुनः उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और जहर का असर इतना ज्यादा था कि महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजन शव को थाने ले आए जहां पर मड़ियाहूं प्रभारी निरीक्षक ने पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया। महिला के पास दो छोटे बच्चे हैं। एक लड़का इब्राहिम तीन वर्ष और दूसरी लड़की इकरा दो वर्ष की है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top