Jharkhand

आंगनबाड़ी सेविकाओं पर दबाव बनाना बंद करे सरकार : जेपी

जेपी पांडेय की फाइल फोटो

रांची, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के प्रदेश संयोजक जय प्रकाश पांडेय ने भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को शनिवार को पत्र लिखकर आंगनवाड़ी सेविकाओं पर अनावश्यक कार्यभार न थोपने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जानबूझकर सेविकाओं पर फेशियल रिकग्निशन सिस्टम (एफआरएस) और ईकेवाईसी जैसे तकनीकी कार्य थोप रही है। इससे न केवल सेविकाएं परेशान हैं, बल्कि पोषण से जुड़े कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।

उन्होंने बताया कि लाभार्थियों के आधार में गड़बड़ी, मोबाइल नंबर और पता अपडेट न होने जैसे कारणों से एफआरएस और ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। क्योंकि लाभार्थी के स्थान पर अन्य रिश्तेदार राशन लेने आ जाते हैं। वहीं नेटवर्क की कमी और 5G मोबाइल के बजाय 4G मोबाइल दिए जाने से पोषण ट्रैकर सुचारु रूप से नहीं चल पा रहा है।

जय प्रकाश पांडेय ने यह भी कहा कि अल्पवेतन पर काम कर रही सेविकाओं को समय पर वेतन नहीं मिल रहा, ऊपर से लगातार नई जिम्मेदारियां दी जा रही हैं। यदि यह रवैया बंद नहीं हुआ तो राज्यभर में आंदोलन तेज होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top