

बलरामपुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । देहात कोतवाली पुलिस ने एक शातिर चोर को ट्रक के साथ गिरफ्तार किया है। चोरी के इस ट्रक को चोर नेपाल बेचने जा रहा था, तभी पकड़ा गया। चोरों ने गुरुवार रात फुलवरिया बाईपास से 14 चक्का ट्रक चुराया था।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने शनिवार को बताया कि 11 जुलाई को धर्मपुर भगवतीगंज निवासी वादी अमित प्रीतम सिंधी ने कोतवाली नगर में तहरीर दी थी। उसने बताया था कि उसका 14 चक्का ट्रक 10 जुलाई की रात जय पेट्रोल पंप फुलवरिया बाईपास के सामने से चोरी हो गया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ट्रक की तलाश शुरू कर दी थी। शनिवार को प्रभारी निरीक्षक बृजनंद सिंह ने पुलिस टीम की मदद से काेड़री पुल के पास से सिद्धार्थनगर निवासी सुरेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी का ट्रक बरामद कर लिया गया है।
पुलिस पूछताछ में सुरेश सिंह ने बताया कि वह ड्राइवर गौतम गिरी के साथ इस ट्रक पर हेल्पर का काम करता था। ड्राइवर के छुट्टी पर जाने के बाद उसने ट्रक की चाबी चुपके से अपने पास रख ली थी। मौका पाकर उसने 10 जुलाई की रात जय पेट्रोल पंप के पास से ट्रक चुरा लिया। आरोपी ने बताया कि उसका घर नेपाल बॉर्डर के पास है और वह ट्रक को नेपाल ले जाकर बेचने की फिराक में था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उसे कोर्ट भेज दिया है।——————
(Udaipur Kiran) / प्रभाकर कसौधन
