Uttar Pradesh

दलित किशोरी के परिवार से मिले बसपा के प्रदेश अध्यक्ष

दलित किशोरी के गांव

बलिया, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । नरही थाना क्षेत्र के टुटुवारी गांव में एक सप्ताह पहले दलित किशोरी के साथ कथित गैंगरेप व हत्या की घटना के बाद शनिवार को पीड़ित परिवार से बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल कार्यकर्ताओं के साथ मिले। इस दौरान बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार की स्थिति को देखते हुए उप्र सरकार से जमीन, घर, एक करोड़ रूपये नगद व परिवार में किसी एक सदस्य की नौकरी की मांग की है।

बसपा के प्रदेश अध्यक्ष ने साथ ही यह भी मांग की कि जो भी दोषी हैं, उनको कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण से बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के मुख्यमंत्री से अवगत कराएंगे। इस अवसर पर बसपा के जिलाध्यक्ष नंदलाल सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि चौदह वर्षीय दलित किशोरी का शव उसके घर में मिला था। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top