
नैनीताल, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । नैनीताल-उधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद व पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने प्रदेश में 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा की स्थिति पर चिंता जताते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार को पत्र भेजकर जर्जर हो चुकी एम्बुलेंसों के स्थान पर नई एम्बुलेंस उपलब्ध कराने की मांग की है।
अजय भट्ट ने पत्र में उल्लेख किया कि विगत 8 जून को नैनीताल जनपद के बड़कोट धनियाकोट निवासी जगमोहन जलाल की आकस्मिक मृत्यु 108 सेवा की अनुपलब्धता व समय पर चिकित्सकीय सुविधा न मिल पाने के कारण हुई, जिससे क्षेत्र में व्यापक आक्रोश है। उन्होंने बताया कि सुयालबाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैसे बड़े सेवा क्षेत्र में भी एम्बुलेंस की कमी है और यहां 108 सेवा की तत्काल आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने पूर्व की एक अन्य घटना का उल्लेख करते हुए बताया कि गरमपानी सीएचसी से एक गर्भवती महिला को डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी ले जा रही 108 एम्बुलेंस रास्ते में ही खराब हो गई। उन्होंने स्वयं मौके पर पहुंचकर मुख्य चिकित्साधिकारी को जानकारी दी और दूसरी एम्बुलेंस बुलाकर महिला को सुरक्षित चिकित्सालय तक पहुंचाया।
सांसद ने कहा कि प्रदेशभर से लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि कई जगह 108 एम्बुलेंस तकनीकी खराबी के कारण समय पर सेवा देने में विफल हो रही हैं, जिससे मरीजों के जीवन पर खतरा उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने आग्रह किया है कि समस्त 108 एम्बुलेंस का तकनीकी ऑडिट कर सेवा की गुणवत्ता की गहन समीक्षा की जाए और जहां भी एम्बुलेंस तकनीकी रूप से अनुपयुक्त हैं, वहां उन्हें हटाकर आधुनिक जीवन रक्षक सुविधाओं से युक्त नई एम्बुलेंस उपलब्ध कराई जाएं। कहा कि उत्तराखंड की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए इस दिशा में शीघ्र कार्यवाही की जानी आवश्यक है, जिससे भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं को टाला जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
