
सिरसा, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर के वार्ड नंबर दो क्षेत्र में सीवरेज व पेयजल की समस्या को लेकर शनिवार को वार्डवासियों ने पब्लिक हेल्थ कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया। वार्डवासियों ने अधिकारियों को खूब सुनी और आरोप लगाया कि अधिकारी बार-बार शिकायत करने के बावजूद कुंभकर्णी नींद में सोए हुए हैं और जनता त्राहिमाम है। धरना का नेतृत्व वार्ड पार्षद चंचल रानी एडवोकेट ने किया। काफी देर बाद मौके पर अधिकारी पहुंचे और धरना दे रहे वार्डवासियों को आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया। वार्ड पार्षद चंचल रानी ने बताया कि वार्ड में पीने के पानी का संकट है। विभागीय अधिकारी कोई गौर नहीं कर रहे। अनेक बार लिखित में शिकायत कर चुके हैं। पानी आपूर्ति का कोई समय नहीं है। महिलाएं रात-रात जागकर पानी का इंतजार करती हैं। उनके वार्ड में ट्यूबवेल से जलापूर्ति की जाती है, जोकि पीने योग्य नहीं है। सीवरेज ओवरफ्लो होकर सडक़ों पर बह रहे हैं, जिससे वार्डवासी परेशान हैं। वार्ड नंबर दो के साथ लगते वार्ड नंबर एक में भी सीवरेज व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। लोगों का घरों से बाहर आना भी दुभर हो गया है। सीवरेज जाम होने से घरों में दूषित पेयजल पहुंच रहा है, जिससे वार्डवासियों में बीमारियां फैलाने का भय बना हुआ है। धरना- प्रदर्शन में वार्ड की सैकड़ों लोगों ने भाग लिया, जिनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा रही। वार्डवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही उनकी समस्या का हल नहीं हुआ तो विभाग के कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
